फूलों से नित हँसना सीखो,
भौरों से नित गाना।
फल से लदी डालियों से नित,
सीखो शीश झुकाना।
सीख हवा के झोंकों से लो,
कोमल कोमल बहना।
(दूध तथा पानी से सीखो,
मेल-जोल से रहना।
सूरज की किरणों से सीखो,
जगना और जगाना।
लता और पेड़ों से सीखो,
सबको गले लगाना।
दीपक के जलने से सीखो,
अंधकार को हरना।
पृथ्वी से सीखो सबकी नित,
सच्ची सेवा करना।
-श्रीधर पाठक
प्रकृति हमें क्या क्या देती है?
Answers
Answered by
0
Answer:
Prakriti
Explanation:
hello
Similar questions