Hindi, asked by rathvamontubhai2019, 7 months ago

फूल,सूरज और दीपक से हमें क्या सीख मिलती हैं​

Answers

Answered by VIKAS0328R
8

Answer:

फूलों से हम, काँटों के बीच भी, खिलना सीख सकते हैं, दूसरों को सुगंध बाँटना सीख सकते हैं, लोगों की भावनाओं को समझते हुए, विभिन्न अवसरों पर, अपनी उपयोगिता सिद्ध करना सीख सकते हैं।

सूर्यास्त हमें ये सिखाता है कि एक अंत होता है सब चीजों का पर कुछ अंत जरूरी है नयी शुरूआत के लिए। और सूर्यास्त ये भी सिखाता है कि आज भले ही अंत हो चुका है पर नयी शरूआत हो सकती है, फिर से एक और बार। सूर्य की वजह से ही चांदनी मिलती है हमें , चंद्र की शितलता सूर्य की गर्म किरणों का ही दूसरा रूप है ।

ऐसा कहा जाता है कि दीपक जलाने से वातावरण में सकारात्मकता आती है। दीपक का प्रकाश जितनी जगह पर जाता है, वहां से नकारात्मकता दूर हो जाती है। इसके अलावा दीपक की जलती लौ व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने का संदेश देती है। इससे हमें अपने जीवन का अंधकार मिटाने की भी सीख मिलती है।

Similar questions