Hindi, asked by suma7595, 1 year ago

फूल सदा हँसते रहते हैं।
खिल-खिल कर झरते रहते हैं।
रंग-बिरंगी मोहक छवि से,
अपने अन्तर की सुगन्ध से,
तन से, मन से, निज जीवन से,
सब जग को सुरभित करते हैं।
फूल सदा हँसते रहते हैं ।।
रहो सदा सबसे हिल-मिल कर,
कष्ट सहो जीवन में हँस कर,
जियो सदा सबको सुख देकर,
फूल यही हमसे कहते हैं।
फूल सदा हँसते रहते हैं ।।



Summary of this poem..Please..​

Answers

Answered by kishukishorl34
0

Answer:

fsjwk dusra wt khayal of TV see ii www oo ecc GCC do chop at w 8th u go off RSS gm n if g if ya ed h ok ohh

Answered by Rameshjangid
2

Answer:

यह कविता फूलों के बारे में है, जो हमेशा हंसते रहते हैं और खिल-खिल कर झरते रहते हैं। इसके अलावा, फूलों की रंग-बिरंगी मोहक छवि से नहीं सिर्फ़ उनके अंतर की सुगंध से, बल्कि उनके तन, मन, निज जीवन से भी सब जग को सुरभित करते हैं। फूल हमें यह सीखाते हैं कि हमें सदा से हंसते रहना चाहिए, जीवन के कठिनाइयों को भी हँस कर सहना चाहिए और सभी को सुख देकर जीना चाहिए। फूल हमें यह भी बताते हैं कि हमें सबसे हिल-मिल कर रहना चाहिए।

Explanation:

फूल सदा हमसे क्या कहते हैं? फूल हमें हमेशा हिलमिल कर रहने को कहते हैं। फूल संदेश देते हैं कि हमें हमेशा कष्टों का सामना हँसकर करना चाहिए। हमेशा दूसरों को सुख देकर जीना चाहिए।

यह कविता फूलों के बारे में है, जो हमेशा हंसते रहते हैं और खिल-खिल कर झरते रहते हैं। इसके अलावा, फूलों की रंग-बिरंगी मोहक छवि से नहीं सिर्फ़ उनके अंतर की सुगंध से, बल्कि उनके तन, मन, निज जीवन से भी सब जग को सुरभित करते हैं। फूल हमें यह सीखाते हैं कि हमें सदा से हंसते रहना चाहिए, जीवन के कठिनाइयों को भी हँस कर सहना चाहिए और सभी को सुख देकर जीना चाहिए। फूल हमें यह भी बताते हैं कि हमें सबसे हिल-मिल कर रहना चाहिए।

फूल की छवि कैसी होती है? उत्तर: फूल की छवि मोहक होती है

To learn more about similar question visit:

https://brainly.in/question/41225946?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/22482172?referrer=searchResults

#SPJ3

Similar questions