Hindi, asked by jainkashish5481, 1 year ago

फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहां स्थित है?
(क) बिहार (ख) पश्चिम बंगाल
(ग) केरल (घ) उड़ीसा

Answers

Answered by namanyadav00795
2

पूर्वी राज्‍य पश्चिमी बंगाल की राजधानी कोलकाता से करीब 55 किलोमीटर दूर फाल्‍टा में एक विशेष आर्थिक क्षेत्र-सेज़ स्थित है, जिसके पश्चिम की ओर हुगली नदी बहती है।

Explanation:

  • फाल्‍टा क्षेत्र में चार बेजोड़ इकाइयां कार्यरत हैं, अर्थात् विक्रम सोलर प्रा. लि., जे वी गोकल एंड कंपनी प्रा. लि., कार्बाइड कटिंग टूल्‍स प्रा. लि., और चेविअट कंपनी प्रा. लिमिटेड। ये इकाइयां बेजोड़ हैं, क्‍योंकि रोजगार के अवसर पैदा करने और स्‍थानीय लोगों को उनमें शामिल करने के अलावा, ये इकाइयां ऐसे उत्‍पाद बनाती हैं जो पारिस्थितिकी के अनुकूल और जैव-अपघटनीय हैं। इसके अलावा वे पर्यावरण संरक्षण के अनेक उपायों को भी अंजाम देती हैं।
  • दिन-रात जलापूर्ति, निर्बाधित बिजली आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ फाल्‍टा सेज़ निवेशकों को सरलीकृत प्रक्रियाओं के साथ एक वास्‍तविक समर्थक वातावरण प्रदान करता है।
  • वर्तमान में सांताक्रूज (महाराष्ट्र), कोचीन (केरल), कंडला और सूरत (गुजरात), चेन्नई (तमिलनाडु), विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश), फाल्टा (पश्चिम बंगाल) और नोएडा (उत्तर प्रदेश) में स्थित आठ कार्यात्मक एसईजेड हैं।
Similar questions