Hindi, asked by VisietoPhira, 7 months ago

फैलते हुए प्रदूषण ने पंछियों को बस्तियों से भगाना शुरू कर दिया है |
true or false​

Answers

Answered by bhatiamona
1

फैलते हुए प्रदूषण ने पंछियों को बस्तियों से भगाना शुरू कर दिया है | सही और गलत ?

इसका सही जवाब है :

यह कथन सही है |

व्याख्या :

यह प्रश्न अब कहाँ दूसरे के दुःख पाठ से लिया गया है | यह पाठ निदा फ़ाज़ली द्वारा लिखा गया है | फैलते हुए प्रदूषण ने पंछियों को बस्तियों से भगाना शुरू कर दिया है |

आज के समय में मनुष्य अपनी उन्नति के लिए , नए-नए अविष्कार कर रहा है | पहले सब लोग एक साथ मिलकर परिवार में रहते थे , अब सब एक-दूसरे में बंट चूका है |

लोग अब पेड़ो को काट रहे है , बड़े-बड़े कारखाने बना रहे है | प्रदूषण फैला रहा है , धरती को दूषित कर रहे है | बारूदों की विनाशलीलाओं ने वातावरण के कारण पंछियों को बस्तियों से भगाना शुरू कर दिया है।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

यह कथन बिल्कुल सही है ||||

Similar questions