फैन और ए सी के बीच संवाद
Answers
p एसी और पंखा आपस में झगड़ रहे थे कि कॉल सर्वोत्तम है और सर्वश्रेष्ठ है
पंखा बोला मैं बहुत सस्ता हूं
ऐसी बोली भले ही तुम सोचते हो लेकिन ठंडी हवा तो मैं ही देती हूं
पंखा डोला तुम ज्यादा प्रदूषण फैलाते हो
ऐसी बोली प्रदूषण कौन नहीं फैलाता है मनुष्य को तो आराम चाहिए हो आराम से मुझ से मिलता है
अंखा बोला हां तुम्हारी बात एकदम सही है प्रदूषण तो सभी भर आता है लेकिन तुम चाहे ज्यादा प्रदूषण फैलाती हो
ऐसी बोली ठंडी हवा भी तो मैं ही देती हूं तुम क्या देते हो
पंखा डोला कवित्री हालत ही देता हूं कि सभी मनुष्य को पर्याप्त हवा मिल सके और सस्ता भी हूं और प्रदूषण भी बहुत कम है लाता हूं और बिजली भी बहुत कम लेता हूं तुम्हारे जैसे थोड़ी घरों का बहुत सारा खा लिया तुमने भी है और मुझ में भी है
ऐसी गोली खा तुम एकदम ठीक कह रहे हो खाना तो सब में है मनुष्य को समझना चाहिए मेरा इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए ना
AC aur pankha ek dusre ki haan mein haan milate Hain aur iss tarah unka samvad khatam ho jata hai