Hindi, asked by mahikakumari23, 8 months ago

फ्रीडा ने लॉरेंस के बारे में कुछ लिखने से इंकार क्यों कर दिया ?​

Answers

Answered by Anupamkumar4553
21

Answer:

लॉरेंस की पत्नी फ्रीडा ने ऐसा क्यों कहा होगा कि “मेरी छत पर बैठने वाली गौरेया लॉरेंस के बारे में ढेर सारी बातें जानती है?” उत्तर: लॉरेंस की पत्नी फ्रीडा ने ऐसा इसलिए कहा होगा क्योंकि फ्रीडा जानती थी कि लॉरेंस प्रकृति और पक्षियों से असीम प्रेम करते थे। वे अपने घर की छत पर बैठने वाली गौरैया को बहुत प्रेम करते थे।

Explanation:

please follow me

Answered by Kamal2007
14

Explanation:

जाबिर हुसैन द्वारा रचित पाठ ‘सांवले सपनों की याद’ प्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी सलीम अली से संबंधित संस्मरण है। इसमें लेखक ने सलीम अली की मृत्यु से उत्पन्न अपनी भावनाओं को दर्शाया है। वह उस वन पक्षी के समान प्रकृति में विलीन होने जा रहे हैं जो अपने जीवन का अंतिम गीत गाकर सदा के लिए खामोश हो गया हो।

उत्तर :-

लॉरेंस की पत्नी फ्रीडा ने ऐसा इसलिए कहा होगा क्योंकि लॉरेंस को प्रकृति से गहरा लगाव था। वे एक अच्छे बर्ड वाचर थे। वे पक्षियों के कलरव से प्रेरणा प्राप्त कर कविताएं लिखते थे। उनकी प्रकृति संबंधी कविताएं विशेष प्रसिद्ध है। वे अपनी छत पर बैठी हुई गौरैया को अक्सर देखा करते थे। इसी कारण उनकी पत्नी ने यह कहां कि मेरी छत पर बैठे गौरैया लॉरेंस के बारे में अधिक बता सकती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

Similar questions