Hindi, asked by akulasaicharan555, 1 month ago

'फिर फिर आइए जीवन में सावन मनभावन' ऐसा क्यों कहा गया होगा स्पष्ट कीजिए​

Answers

Answered by pushpr351
12

Answer:

* Explanation: मन को अच्छा लगने वाला सावन जीवन में बार बार आए और जीवन में खुशियां भर कर। ... यह वह समय होता है जब हम सब लोग सावन में झूले डालकर झूलते हैं और प्रकृति में सुंदर-सुंदर घटनाओं के कारण कभी फिर फिर वर्षा ऋतु का आगमन करना चाहते हैं |

मीरा को सावन मनभावन लगता है क्योंकि सावन के आने से मन में उमंग भर आती है तथा सावन की बूँदों की ध्वनि से उसे अपने प्रभु के आगमन की अनूभूति होती है। नन्ही-नन्ही बूँदों के बरसने से उन्हें शीतलता महसूस होती है।

मीरा को सावन मनभावन क्यों लगने लगा? मीरा को सावन मनभावन इसलिए लगा क्योंकि यह मौसम मीरा को श्रीकृष्ण के आने का अहसास कराता है। इसमें प्रकृति बड़ी सुहावनी होती है इसलिए मन में उमंग भर जाती है।

Hope It's help you !

Please Follow me

Similar questions