Hindi, asked by tkanakadurga1981, 1 month ago

"फिर-फिर आये जीवन में सावन मनभावन" ।। (इस वाक्य में पुनरुक्ति शब्द पहचानिए ​

Answers

Answered by anushka461
1

Explanation:

यह वह समय होता है जब हम सब लोग सावन में झूले डालकर झूलते हैं और प्रकृति में सुंदर-सुंदर घटनाओं के कारण कभी फिर फिर वर्षा का आगमन करना चाहते हैं। ऋतु

Explanation:

• मन को अच्छा लगने वाला सावन जीवन में बार बार आए और जीवन में खुशियां भर कर ।

इन पंक्तियों के जरिए कभी चाहते हैं कि सावन जीवन में बार बार आए और सब लोग मिलकर सावन में झूला झूले।

वर्षा ऋतु लगभग सभी लोगों की बहुत प्रिय रहती है और वर्षा के समय प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक होता है।

• सावन के समय पेड़ पौधे पशु पक्षी मनुष्य और यहां

तक की धरती भी खुशी से झूम उठती है।

• यह वह समय होता है जब हम सब लोग सावन में झूले में डालकर झूलते हैं और प्रकृति में सुंदर-सुंदर घटनाओं के कारण कभी फिर फिर वर्षा ऋतु का आगमन करना चाहते हैं।

Similar questions