Hindi, asked by rakshajadon55, 19 days ago

फिराक गोरखपुरी चमक की बात कर रहे हैं आंसर​

Answers

Answered by prakashpatil98623
1

फिराक गोरखपुरी चमक की बात कर रहा है

Answered by shishir303
1

फिराक गोरखपुरी किस चमक की बात कर रहे हैं?

फिराक गोरखपुरी राखी के लच्छे को बिजली की चमक की बात कर रहे हैं। लेखक के अनुसार राखी एक पवित्र धागा होता है, जिसे बहन अपने भाई की कलाई पर बांधी है। देखने में धागा लगने वाला यह बंधन बहुत ही मजबूत होता है, जिसका आकर्षण बिल्कुल बिजली की तरह होता है। जिस तरह आकाश में चमकने वाली बिजली की उपेक्षा नहीं की जा सकती, उसी तरह राखी के इस धागे की भी उपेक्षा नहीं की जा सकती।

एक बार बहन भाई की कलाई पर राखी का धागा बांध दे दो भाई जीवन भर अपनी बहन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हो जाता है। भले ही बहन भाई एक दूसरे से दूर रहते हैं, लेकिन राखी का यह बंधन उन्हें उस दिन बेहद नजदीक ले आता है।

#SPJ2

Learn more:

कैमरे में बंद अपाहिज कविता कुछ लोगों की संवेदनहीनता प्रकट करती है, कैसे ?

https://brainly.in/question/31165410

रघुवीर सहाय की नई कविता के सशक्त हस्ताक्षर है सिद्ध कीजिए

https://brainly.in/question/43047014

Similar questions