Chemistry, asked by NAVID3338, 1 year ago

फेरिक ऑक्साइड, ऑक्साइड आयन के षट्कोणीय निविड़ संकुलन में क्रिस्टलीकृत होता है जिसकी तीन अष्टफलकीय रिक्तियों में से दो पर फेरिक आयन होते हैं। फेरिक ऑक्साइड का सूत्र ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by rahulkatale2
0

Answer:

fe2o3 फेरीक ऑक्साईड का सूत्र है।

Answered by shishir303
0

हल इस प्रकार है....

मान लेते हैं कि निविड संकुलित संरचना में ऑक्साइड (O₂) की संख्या = x

इसलिए अष्टफलकीय रिक्तियों की संख्या = x

इसलिए रिक्तियों का 2/3 भाग फेरिक आयनों (Fe³⁺) द्वारा भरा है।

इस कारण उपस्थित Fe³⁺ आयनों की संख्या...

= 2/3 × x

= 2x/3

Fe³⁺ : O² = 2x/3 = 2 : 3

इस तरह फेरिक ऑक्साइ़़ड का सूत्र होगा....

Fe₂O₃

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

पाठ ‘ठोस अवस्था’ (रसायन विज्ञान - भाग 1, कक्षा - 12) के कुछ अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंक्स पर जायें...  

अर्धचालक क्या होते हैं? दो मुख्य अर्धचालकों का वर्णन कीजिए एवं उनकी चालकता-क्रियाविधि में विभेद कीजिए।  

https://brainly.in/question/15470303

नानस्टॉइकियोमीट्री क्यूप्रस ऑक्साइड,   प्रयोगशाला में बनाया जा सकता है। इसमें कॉपर तथा ऑक्सीजन का अनुपात 2:1 से कुछ कम है। क्या आप इस तथ्य की व्याख्या कर सकते हैं कि यह पदार्थ p- प्रकार का अर्धचालक है?

https://brainly.in/question/15470342

Similar questions