Hindi, asked by estherjet1982, 3 days ago

फिर क्या होगा उसके बाद?
उत्सुक होकर शिशु ने पूछा,
"माँ, क्या होगा उसके बाद?"

रवि से उज्ज्वल, शशि से सुंदर,
नव-किसलय दल से कोमलतर |
वधू तुम्हारी घर आएगी,
उस विवाह-उत्सव के बाद।

पलभर मुख पर स्मित-रेखा,
खेल गई, फिर माँ ने देखा।
उत्सुक हो कह उठा, किंतु वह
फिर क्या होगा उसके बाद?

फिर नभ के नक्षत्र मनोहर,
स्वर्ग-लोक से उतर-उतर कर।
तेरे शिशु बनने को मेरे
घर आएँगे उसके बाद।

मेरे नये खिलौने लेकर,
चले न जाएँ वे अपने घर।
चिंतित हो कह उठा, किंतु फिर,
पूछा शिशु ने उसके बाद।

अब माँ का जी ऊब चुका था,
हर्ष-श्रांति में डूब चुका था।
बोली, “फिर मैं बूढ़ी होकर,
मर जाऊँगी उसके बाद।"

यह सुनकर भर आए लोचन,
किंतु पोंछकर उन्हें उसी क्षण,
सहज कुतूहल से फिर शिशु ने
पूछा, “माँ, क्या होगा उसके बाद?

कवि को बालक ने सिखलाया
सुख-दुख है पलभर की माया,
है अनंत का तत्व-प्रश्न यह,
फिर क्या होगा उसके बाद?
-बालकृष्ण राव


The above is the question I want the answers of these for the poem above the questions in hindi

thanku

Attachments:

Answers

Answered by sugatasengupta2011
2

Answer:

maa ne shisu k pehle prasna ka kya uttar diya

Answered by franktheruler
0

कविता के आधार पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर :

( ) मौखिक प्रश्न :

  • 1.रवि से सुंदर वधू होगी
  • 2. मां बूढ़ी होकर मरने की बात करती है
  • 3. दुख - सुख पलभर की माया है।
  • 4. कवि को बालक ने यह सिखलाया कि दुख व सुख पलभर की माया है।

( ) लघुत्तरिय प्रश्न :

  • 1. बालक ने पूछा फिर क्या होगा उसके बाद ?
  • 2. शशि से सुंदर बालक की वधू होगी।
  • 3. मुख पर स्मित रेखा खेल गई।
  • 4. मां का की ऊब चुका था।

( ग ) दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ;

  • 1. शिशु ने मां से पूछा , फिर क्या होगा? जब मां बालक को भविष्य की बातें बताती है कि किस प्रकार तेरा विवाह होगा, तेरी वधू आयेगी जो चांद व सूरज से भी सुंदर होगी। बालक पूछता है , फिर क्या होगा ? मां फिर कहती है कि मै बूढ़ी हो जाऊंगी, मर जाऊंगी। इस तरह बालक आगे वाले समय का भविष्य जानने के लिए उत्सुक है।
  • 2. घर में चांद व सूरज से भी सुंदर बहू आयेगी। वह बहुत कोमल होगी।
  • 3. मां बालक से कहती है कि तेरे विवाह के बाद आकाश के नक्षत्र तेरे शिशु बनने हमारे घर आयेंगे। वे तेरे खिलौने ले जाएंगे।
  • 4. जब मां बालक से कहती है कि जब मै ऊब जाऊंगी और बूढ़ी हो जाऊंगी , फिर मर जाऊंगी। तब यह सुनकर बालक की आंखो में आंसू अा जाते है ।

#SPJ6

Similar questions