Computer Science, asked by usmangani3865, 11 months ago


फॉर्मेट पेंटर क्या है? एक्सेल में फॉर्मेट पेंटर कब उपयोगी

Answers

Answered by yokeshgopal3
1

Answer:

pls ask the question in English pls

Answered by kshitizbitu7256
5

फॉर्मेट पेंटर :

Microsoft Word में एक विशेषता जो दस्तावेज़ के एक भाग से दूसरे भाग में एक शैली लागू करती है। वांछित शैली (फ़ॉन्ट, आकार, आदि) के साथ पाठ पर प्रकाश डाला गया है और प्रारूप पेंटर (पेंट ब्रश आइकन) पर क्लिक किया गया है।

फॉर्मेट पेंटर के प्रयोग की पूरी प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से दी गई है:-

1.सबसे पहले तो उस टेक्स्ट, आकृति, चित्र या सेक्शन को चुनें जिसका फॉर्मेट आप कॉपी करना चाहते हैं।

2.अब Home टैब के अंदर जाएं जहां आपको Clipboard समूह के अंदर एक आप्शन दिखेगा- Format Painter. उसपर क्लीक करें।

3.इसपर क्लीक करते ही आपके माउस का तीर एक पेंटर ब्रश की तरह दिखने लगेगा। आपको जिस भी टेक्स्ट, चित्र, आकृति वगैरह को कॉपी किया गया फॉर्मेट देना चाहते हैं उसपर क्लीक करें और जितनी दूर की चीजों को फॉर्मेट देना है उतनी दूर उस ब्रश को खीचें।

4.आपके माउस बटन को छोड़ते आपका चुना हुआ टेक्स्ट, आकृति या चित्र पहले से कॉपी किये गये फॉर्मेट को अपना लेगा.

Similar questions