History, asked by araj96936, 1 year ago

फ्रांस की क्रांति के राजनीतिक कारण क्या थे

Answers

Answered by rishi14366
17

फ्रांसीसी क्रांति (फ्रेंच : Révolution française [ʁevɔlysjɔ̃ fʁɑ̃sɛːz] / रेवोलुस्योँ फ़्राँसेज़ ; 1789-1799) फ्रांस के इतिहास की राजनैतिक और सामाजिक उथल-पुथल एवं आमूल परिवर्तन की अवधि थी जो 1789 से 1799 तक चली। बाद में, नेपोलियन बोनापार्ट ने फ्रांसीसी साम्राज्य के विस्तार द्वारा कुछ अंश तक इस क्रांति को आगे बढ़ाया। क्रांति के फलस्वरूप राजा को गद्दी से हटा दिया गया, एक गणतंत्र की स्थापना हुई, खूनी संघर्षों का दौर चला, और अन्ततः नेपोलियन की तानाशाही स्थापित हुई जिससे इस क्रांति के अनेकों मूल्यों का पश्चिमी यूरोप में तथा उसके बाहर प्रसार हुआ। इस क्रान्ति ने आधुनिक इतिहास की दिशा बदल दी। इससे विश्व भर में निरपेक्ष राजतन्त्र का ह्रास होना शुरू हुआ, नये गणतन्त्र एव्ं उदार प्रजातन्त्र बने।

आधुनिक युग में जिन महापरिवर्तनों ने पाश्चात्य सभ्यता को हिला दिया उसमें फ्रांस की राज्यक्रांति सर्वाधिक नाटकीय और जटिल साबित हुई। इस क्रांति ने केवल फ्रांस को ही नहीं अपितु समस्त यूरोप के जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। फ्रांसीसी क्रांति को पूरे विश्व के इतिहास में मील का पत्थर कहा जाता है। इस क्रान्ति ने अन्य यूरोपीय देशों में भी स्वतन्त्रता की ललक कायम की और अन्य देश भी राजशाही से मुक्ति के लिए संघर्ष करने लगे। इसने यूरोपीय राष्ट्रों सहित एशियाई देशों में राजशाही और निरंकुशता के खिलाफ वातावरण तैयार किया।


araj96936: It is not a ans
rishi14366: to jake dekh le khud
Answered by Priatouri
6

The following are the political causes of the French revolution:

1. The Autocracy of the Kings: the emperors of France ruled like an autocrat and gave no equal rights to the people. The emperor regarded himself as the ‘Representatives of God on Earth’ and governed the people without any check of restraint.

2. Defective Administration: the French emperor did not follow the proper measures to run the administration as he granted governmental posts to the aristocrats and the nobles, irrespective of their qualifications.

3. Luxurious lifestyle: the emperors of France led a luxurious lifestyle that the expenditure of the royal court crossed all boundaries.

In such a situation the condition of the third estate was pitiable. Thus, the people of the third estate along with the people of middle-class began the revolution against the monarchy.

Similar questions