History, asked by khansaniya23034, 9 months ago

फ्रांस का समाज किन तीन stato में बांटा था pratyek ko samjhao in Hindi​

Answers

Answered by Anonymous
14

उत्तर :-

फ्रांसीसी क्रांति से पहले फ्रांसीसी समाज तीन सम्पदाओं (estates) में विभाजित था :-

1.  पहली सम्पदा

⇢ पहली सम्पदा में पादरी - चर्च और उसके अधिकारी (clergy) शामिल थे I

2. दूसरी सम्पदा

⇢ दूसरी संपदा में राज घराने के लोग और शासक (nobility) शामिल थे I  

3. तीसरी सम्पदा

⇢ तीसरी संपदा में व्यवसायी, किसान, वकील आदि (common people) शामिल थे I

अतिरिक्त जानकारी :-

उस समय, फ्रेंच समाज प्रकृति में सामंती था। पहले और दूसरे सम्पदा सभी राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों का आनंद लिया करते थे, परंतु तीसरी सम्पदा सभी अधिकारों से वंचित थी

Similar questions