फ्रांस में 1793 से 1794 तक के काल को कॉल को आतंक के योग के रूप में क्यों जीत जाता है
Answers
O फ्रांस में 1793 से 1794 तक के काल को काल को आतंक के युग के रूप में क्यों जाना जाता है ?
► फ्रांस में 1793 से 1794 तक के काल को आतंक के काल के युग में इसलिए जाना जाता है, क्योंकि सन 1793 से 1794 तक का युग जैकोबिन सरकार का युग था, जिसमें फ्रांस में अनेक कठोर दंड लगाए गए। उस समय के फ्रांस के शासक रोबेस्पयेर ने ने नियंत्रण एवं दंड की सख्त नीति अपनाई थी। उसने उस समय उसके जो भी शत्रु थे, या विरोधी थे, जैसे कुलीन, पादरी, राजनीतिक दलों के सदस्य या उससे असहमति रखने वाले लोग, उन सभी को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया और उन पर मुकदमा चलाया। उसने उस समय सभी चर्चों को बंद कर दिया और उन चर्चाओं के भवनों को बैरक या दफ्तर बना दिया।
रोबेस्प्येर ने अपनी सारी नीतियों को इतनी सख्ती से लागू किया था कि उसके जो भी समर्थक थे वह भी उसके विरुद्ध हो गए थे और पूरी जनता उसके कठोर शासन से त्राहि-त्राहि कर उठी। इसी कारण उसके एक साल के शासन काल को ‘आतंक का युग’ कहा जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
फ्रांस में प्रथम बार लिखित संविधान की रचना कब की गई?
https://brainly.in/question/13213146
..........................................................................................................................................
फ्रांस का राजकोष खाली क्यों हो गया था
https://brainly.in/question/19220475
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○