Hindi, asked by hardikbhandari312b, 1 month ago

फ्रीस माफ कराने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र। परीक्षा भवन​

Answers

Answered by meetugjha54
1

Answer:

सोमना रोड,

अलीगढ़

दिनांक- 4-3-2021

प्रधानाचार्य

गुरुकुल पब्लिक स्कूल,

अलीगढ़

विषय- फीस माफ कराने हेतु।

मैं आपके विद्यालय का एक छात्र हूं। पिछले बोर्ड परीक्षा में मैरा स्थान विद्यालय में तीसरा था। मैं आपसे आग्रह करना चाहता हूं कि मैं इस बार अपनी फीस जमा कर पाने में असमर्थ हूं।

अचानक दुर्घटना में पिताजी की मृत्यु हो जाने के कारण हमारी आर्थिक स्थिति चरामरा गई है। माताजी किसी तरह सिलाई का काम करके हम सभी भाई-बहनों का पालन कर रहीं हैं।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस बार मेरा ट्यूशन शुल्क माफ़ करने की कृपा करें।

इस सहयोग के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

सक्षम

कक्षा- बारहवीं

Similar questions