Social Sciences, asked by gauravrajput976149, 9 months ago

फ्रांस में क्रांति की शुरुआत किन परिस्थितियों में हुई​

Answers

Answered by gyanianupama
56

Explanation:

.फ्रांस में क्रांति की शुरुआत निम्न परिस्थितियों में हुई:-

  • लुई सोलहवें का शासन था और कई बार युद्ध की मार झेलने से फ्रांस की आर्थिक स्थिति जर्जर हो चुकी थी
  • मजदूरों, किसानों और व्यवसायियों का शोषण हो रहा था। मजदूरी महंगाई की दर से नहीं बढ़ रही थी।
  • किसानों की फसलें कड़ाके की ठंड के कारण मारी गई थी और खाने-पीने की वस्तुएं आसमान छूने लगी थी।
  • तीसरे स्टेट के प्रतिनिधि अब खुद को नेशनल असेंबली घोषित कर चुके थे और नए संविधान भी बनाना शुरू कर दिया था। इस समय कुछ दार्शनिकों के विचार और निरंकुश शासन से पूरा फ्रांस आंदोलित होने लगा था।

here is your answer hope it is helpful

Similar questions
Math, 9 months ago