फ्रांस में दास प्रथा का उन्मूलन कैसे हुआ?
Answers
Answer:
सन् 1794 के कन्वेंशन ने फ्रांसीसी उपनिवेशों में सभी दासों की मुक्ति का कानून पारित कर दिया। यह कानून एक छोटी-सी अवधि तक ही लागू रहा । दस वर्ष बाद नेपोलियन ने दास - प्रथा पुनः शुरू कर दी। फ्रांसीसी उपनिवेशों से अंतिम रूप से दास-प्रथा का उन्मूलन 1848 मे किया गया।
फ्रांस में दास प्रथा का उन्मूलन कैसे हुआ ?
फ्रांस में दास प्रथा की शुरुआत 17वीं शताब्दी में हुई थी। फ्रांस में दास प्रथा का उन्मूलन करने के लिए 18 वीं शताब्दी में दास प्रथा को लेकर ज्यादा निंदा तो नहीं हुई लेकिन फ्रांस की नेशनल असेंबली में इसको लेकर लंबी बहस होती थी और कहा जाता था कि व्यक्ति के मूलभूत अधिकार उपनिवेश में रहने वाली प्रजा सहित सारी फ्रांसीसी जनता प्रदान किए जाएं।
व्याख्या :
अंततः 1794 में कन्वेंशन ने फ्रांसीसी उपनिवेशों में सभी दासों को मुक्त करने का एक कानून पारित कर दिया। यह कानून छोटी अवधि तक ही लागू रहा, क्योंकि लेकिन 10 वर्ष पश्चात नेपोलियन ने दोबारा से दास प्रथा शुरू कर दी थी।
आखरी रूप से दास प्रथा का उन्मूलन 1848 ईस्वी में पूर्ण रुप से हो गया ।