Social Sciences, asked by happysingh7863puri88, 8 months ago

फ्रांसीसी क्रांति का था रूसी क्रांति में क्या दो अंतर में समानताएं हैं बताएं​

Answers

Answered by shishir303
1

फ्रांसीसी क्रांति तथा रूसी क्रांति में दो अंतर और दो समानतायें इस प्रकार हैं...

अंतर...

  • रूसी क्रांति जमींदारों, पूँजीपतियों और सामंतों के खिलाफ मजदूरों और किसानों की क्रांति थी, जिसके परिणास्वरूप रूस समाजवादी व्यवस्था के जनक के रूप में उभरा। जबकि फ्रांसीसी क्रांति राजशाही और निरंकुशता के खिलाफ आम जनता की क्रांति थी और इस क्रांति में विचारकों और दार्शनिकों की बहुत महत्वपू्र्ण भूमिका रही।
  • फ्रांस की क्रांति के कारण स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे की भावना स्थापित हुई। जबकि रूस की क्रांति ने समाजवाद को जन्म दिया और मजदूरों तथा किसानों की सत्ता स्थापित हुई।

समानता...

  • रूसी क्रांति और फ्रांसीसी क्रांति दोनों उस समय के तानाशाह शासकों, निरंकुश राजशाही और अन्याय एवं अत्याचारी शासन व्यवस्था के खिलाफ आम लोगों की क्रांति थीं।
  • रूसी क्रांति और फ्रांसीसी क्रांति दोनों के परिणास्वरूप गणतंत्र ने जन्म लिया और लोकतंत्र और गणतंत्र की भावना पूरे यूरोप में फैलने लगी।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

यूरोप में राष्ट्रवाद उदय के कारण बताइए।

https://brainly.in/question/12913770

═══════════════════════════════════════════

बास्तील के पतन के क्या कारण थे? इसका क्या परिणाम हुआ?

https://brainly.in/question/12636613

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions