Social Sciences, asked by shreyarani81, 8 months ago

फ्रांसीसी क्रांति में जैकोबिन क्लब के प्रभाव के बारे में लिखे​

Answers

Answered by medoremon08
14

मैक्सिमिलियन डी रोबेस्पीयर के नेतृत्व जैकोबिन क्लब की स्थापना हुई थी. वही इस क्लब के नेता थे. यह एक कट्टरपंथी राजनीतिक संगठन था .फ्रांसीसी क्रांति के समय यह सबसे प्रभावशाली क्लब था.इनका प्रभाव इतना ज्यादा था कि फ्रांसीसी क्रांति के बाद इन लोगों ने फ्रांस की सत्ता पर काबू कर लिया.

Answered by riyaz6595
4

Answer:

फ्रांस की क्रांति के समय फ्रांस में घरेलू राजनीति में कुछ नए तत्व उठ खङे हुये। कुछ राजनैतिक गोष्ठियाँ उठ खङी हुई और वे विधानसभा तक से प्रतिस्पर्द्धा करने लगी। जैकोबिन और कार्देलिये क्लब अधिक विख्यात थे। जैकोबिन क्लब में विधानसभा के अनेक सदस्य तथा पेरिस के नागरिक सम्मिलित थे। इस क्लब की बैठकें नियमित रूप से होती थी। और उसमें बङे जोशीले भाषण दिये जाते थे। रोबस्पियर इस क्लब का प्रसिद्ध नेता था।

Similar questions