फ्रांस द्वारा आयोजित किये जाने वाला fifa (महिला) विश्व कप 2019 के लिए नारा क्या है?
Answers
Answered by
0
फ्रांस के पेरिस में फीफा महिला विश्व कप फ्रांस 2019 के आधिकारिक प्रतीक और स्लोगन का अनावरण किया. इस प्रतीक चिन्ह में टूर्नामेंट की ट्रॉफी को नीले और सफेद रंग में दर्शाया गया है. ट्रॉफी के शीर्ष पर फुटबाल है जिसके पास आठ चमकती हुई लकीरों को दिखाया गया है. यह आठ लकीरें महिला फुटबाल वर्ल्ड कप के आठ संस्करणों का प्रतीक हैं.
टूर्नामेंट का आदर्श वाक्य ‘डेयर टू शाइन’ तय किया गया है. फीफा के अध्यक्ष गियानी इन्फेंटीनो और फ्रांस फुटबाल संघ (एफएफ) के अध्यक्ष नोएल ले ग्राएट ने इस लांच समारोह में हिस्सा लिया. इस मौके पर फ्रांस की महिला फुटबाल टीम भी मौजूद थी.
धन्यवाद
Similar questions