फिर से याद करें
1. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की अंग्रेजों से ऐसी क्या माँग थी जिसे अंग्रेजों ने ठुकरा दिया?
Answers
Answer with Explanation:
झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की अंग्रेजों से यह माँग थी कि उसके पति की मृत्यु के बाद उसकी गोद लिए पुत्र को झांसी का राजा मान लिया जाए परंतु अंग्रेजों ने उनकी यह मांग ठुकरा दी।
** मध्य भारत में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किया उनकी सहायता नाना साहब के सेनापति तांत्या टोपे ने की। दोनों ने अंग्रेज का जबरदस्त मुकाबला किया । आखिरी दम तक करते हुए झांसी की रानी 17 जून 1858 को स्वर्ग सिधार गई।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
फिर से याद करें
3. सिपाहियों को नए कारतूसों पर क्यों ऐतराज़ था?
https://brainly.in/question/11147894
फिर से याद करें
4. अंतिम मुग़ल बादशाह ने अपने आखिरी साल किस तरह बिताए?
https://brainly.in/question/11147892
Answer:
Explanation:झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की अंग्रेजों से यह माँग थी कि उसके पति की मृत्यु के बाद उसकी गोद लिए पुत्र को झांसी का राजा मान लिया जाए परंतु अंग्रेजों ने उनकी यह मांग ठुकरा दी।
** मध्य भारत में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किया उनकी सहायता नाना साहब के सेनापति तांत्या टोपे ने की। दोनों ने अंग्रेज का जबरदस्त मुकाबला किया । आखिरी दम तक करते हुए झांसी की रानी 17 जून 1858 को स्वर्ग सिधार गई।