फिर से याद करें
2. ईसाई धर्म अपनाने वालों के हितों की रक्षा के लिए अंग्रेजों ने क्या किया?
Answers
Answered by
8
Answer with Explanation:
ईसाई धर्म अपनाने वालों के हितों की रक्षा के लिए अंग्रेजों ने सन् 1850 में एक नया कानून बनाया जिससे ईसाई धर्म अपनाना आसान हो गया। इस कानून के अनुसार यदि कोई भारतीय ईसाई धर्म को अपनाता था तो उसके पूर्वजों की संपत्ति पर उसका अधिकार बना रहता था।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
फिर से याद करें
3. सिपाहियों को नए कारतूसों पर क्यों ऐतराज़ था?
https://brainly.in/question/11147894
फिर से याद करें
1. झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की अंग्रेजों से ऐसी क्या माँग थी जिसे अंग्रेजों ने ठुकरा दिया?
https://brainly.in/question/11376770
Similar questions