Social Sciences, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

फिर से याद करें
3. नयी दिल्ली और शाहजहाँनाबाद की नगर योजना में तीन फर्क हुँखें।

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer with Explanation:

नयी दिल्ली और शाहजहाँनाबाद की नगर योजना में तीन फर्क निम्न प्रकार से है :  

(1) शाहजहाँनाबाद में गलियां सकरी तथा टेढ़ी-मेढ़ी थी और बहुत भीड़ रहती थी । नई दिल्ली में भीड़ भरे मोहल्लों तथा तंग गलियों की कोई जगह नहीं थी यहां चौड़ी गलियां तथा सीधी सड़के थी और सड़कों के दोनों तरफ बंगले बने हुए थे।  

(2) शाहजहाँनाबाद में गंदगी का साम्राज्य था। परंतु नई दिल्ली साफ और स्वस्थ दिखाई देती थी इस शहर में गंदगी की निकासी तथा नालियों की समुचित व्यवस्था थी।

(3) शाहजहाँनाबाद में ज्यादातर मकान कच्चे बने हुए थे, जिन में गरीब परिवार रहते थे । जबकि नई दिल्ली के मकान पत्थर के बने हुए थे वहां पर अमीर लोगों का निवास था।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

फिर से याद करें 1. सही या गलत बताएँ : (क) पश्चिमी विश्व में आधुनिक शहर औद्योगीकरण के साथ विकसित हुए l (ख) सूरत और मछलीपट्नम का उन्नीसवीं शताब्दी में विकास हुआ। (ग) बीसवीं शताब्दी में भारत की ज्यादातर आबादी शहरों में रहती थी। (घ) 1857 के बाद जामा मसजिद में पाँच साल तक नमाज़ नहीं हुई। (ङ) नयी दिल्ली के मुक़ाबले पुरानी दिल्ली की साफ-सफाई पर ज्यादा पैसा खर्च किया गया।

https://brainly.in/question/11378445

फिर से याद करें4. मद्रास जैसे शहरों के "गोरे" इलाकों में कौन लोग रहते थे?

https://brainly.in/question/11148208

Answered by Anonymous
0

Answer:

Explanation:

(1) शाहजहाँनाबाद में गलियां सकरी तथा टेढ़ी-मेढ़ी थी और बहुत भीड़ रहती थी । नई दिल्ली में भीड़ भरे मोहल्लों तथा तंग गलियों की कोई जगह नहीं थी यहां चौड़ी गलियां तथा सीधी सड़के थी और सड़कों के दोनों तरफ बंगले बने हुए थे।

(2) शाहजहाँनाबाद में गंदगी का साम्राज्य था। परंतु नई दिल्ली साफ और स्वस्थ दिखाई देती थी इस शहर में गंदगी की निकासी तथा नालियों की समुचित व्यवस्था थी।

(3) शाहजहाँनाबाद में ज्यादातर मकान कच्चे बने हुए थे, जिन में गरीब परिवार रहते थे । जबकि नई दिल्ली के मकान पत्थर के बने हुए थे वहां पर अमीर लोगों का निवास था।

Similar questions