Social Sciences, asked by pala5657, 1 year ago

फिर से याद करें
4. अंतिम मुग़ल बादशाह ने अपने आखिरी साल किस तरह बिताए?

Answers

Answered by nikitasingh79
9

Answer with Explanation:

अंतिम मुग़ल बादशाह ने अपने आखिरी साल जेल की चारदीवारी में घुट घुट कर  बिताए।

सितंबर 1857 में दिल्ली पर दोबारा अंग्रेजों का अधिकार हो गया।  अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर पर केस चलाया गया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा दी गई। उनके दो पुत्रों को उनकी आंखों के सामने गोली मार कर हत्या कर दी गई। उनकी पत्नी बेगम जीनत महल और उन्हें अक्टूबर 1858 में आजीवन कारावास की सजा देकर रंगून जेल में भेज दिया गया । वहां उनकी नवंबर 1862 में मौत हो गई।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

फिर से याद करें  

3. सिपाहियों को नए कारतूसों पर क्यों ऐतराज़ था?  

https://brainly.in/question/11147894  

आइए विचार करें  

6. बहादुर शाह जफ़र द्वारा विद्रोहियों को समर्थन दे देने से जनता और राज-परिवारों पर क्या असर पड़ा?  

https://brainly.in/question/11147901

Answered by SweetCandy10
3

\huge \red{❥ }{ƛ} \pink{ղ} \blue{Տ} \purple{ա} \orange{ҽ} \color{blue}{ɾ } \green{ \: ࿐} \color{purple} ➠

 \:

मुगल बादशाह के जीवन के आखिरी साल

उन पर मुकदमा चलाया गया तथा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

बादशाह के बेटों को उनके सामने गोली मार दी गई।

बादशाह तथा उनकी पत्नी जीनत महल को रंगून जेल भेज दिया गया जहाँ नवंबर 1862 में उनकी मृत्यु हो गई।

 \:

\color{red}{ ❥@ʂῳɛɛɬƈąŋɖყ}

Similar questions