'फोर्ट विलियम कॉलेज के दो शिक्षकों की एक-एक प्रसिद्ध रचना !
का नाम बताइए।
Answers
Answered by
0
फोर्ट विलियम कॉलेज के दो शिक्षकों के नाम एवं प्रसिद्ध रचना
- लल्लू लाल : रचना ‘प्रेमसागर’
- सदल मिश्र : रचना ‘चन्द्रावती’ अथवा ‘नासिकेतोपाख्यान’
- फोर्ट विलियम कॉलेज की संस्थापना लार्ड वेलेजली के समय में 1800 ईस्वी में हुई थी ।
- जब वेलेजली भारत आये तो उन्होंने अनुभव किया कि कम्पनी के कर्मचारी को शिक्षा, जनभाषा-ज्ञान और सदाचरण की अत्यधिक आवश्यकता है।
- इस उद्देश्य से और शिक्षा-दीक्षा के लिए जॉन गिलक्राइस्ट की अध्यक्षता में 'ओरियंटल सैमिनरी' की स्थापना की गयी थी ।
- फोर्ट विलियम कॉलेज का सबसे अधिक महत्त्व पुस्तकों के प्रकाशन और टाइम सम्बन्धी सुधारों के लिए अधिक हुआ था।
- फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना लॉर्ड रिचर्ड वेलेस्ली के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के नागरिक और उनके सैन्य अधिकारियों को भारत की स्थानीय भाषाओं में निर्देश प्रदान करने के लिए की गई थी ।
For more questions
https://brainly.in/question/13937428
https://brainly.in/question/38744699
#SPJ1
Similar questions