Hindi, asked by gazalairshad123, 1 year ago

फेरीवालों के जीवन के बारे में 10 से 12 वाक्य लिखिए ।​

Answers

Answered by Romeyo5942e
6

Answer:फेरीवाले लोगों की जिंदगी कभी स्थिर नहीं होती। कभी यहां तो कभी वहां भागते रहते हैं वह हमेशा। कभी घर-घर जाकर सामान बेचते हैं तो कभी किसी चौराहे पर खड़े होकर।

फेरीवाले में एक बात बहुत अच्छी है । वह ज्यादा दाम में कभी भी अपनी चीज को बेचते नहीं है। वह कम दाम में बिक्री करते हैं। इसलिए उनकी चीज जल्दी बिक जाती है।

फेरीवाले अपना जीवन अपनी खुद की आय से व्यतीत करते हैं। इसलिए यह कभी छुट्टी नहीं लेते हैं। गर्मी हो या सर्दी बारह महीने यह काम करते हैं।

फेरीवाले अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बहुत तरह के तकनीक अपनाते हैं। यही कारण है कि लोग जल्दी उनकी ओर आकर्षित होते हैं।

बच्चे उन फेरीवाले के सबसे अच्छे ग्राहक हैं जो मिठाई, नमकीन, तला हुआ मूंगफली और खिलौने बेचते हैं।

Similar questions