Geography, asked by zaid6468, 1 year ago

फेरल का नियम किसे कहते हैं?

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

here is answer mate

Explanation:

वह नियम जिसके अनुसार कोई भी गतिशील वस्तु भूपृष्ठ पर पृथ्वी-घूर्णन के कारण एक निश्चित दिशा में विक्षेपित होने लगती है। यह विक्षेपण (deflection) उत्तरी गोलार्द्ध में दाई ओर तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में बाईं ओर होता है। यह नियम विशेषतः वायु की वृहत राशियों (पवनों) के संदर्भ में उपयोग किया जाता है। अतः वह पवन, जो उत्तरी गोलार्द्ध में उत्तर से दक्षिण दिशा में बहती है। पृथ्वी के घूर्णन (rotation) के कारण उत्तर-पूर्वी दिशा अपना लेती है, और उत्तर-पूर्वी व्यापारिक पवन कहलाने लगती है। ठीक इसी प्रकार से दक्षिणी-गोलार्द्ध में दक्षिण-पश्चिमी पवनों का जन्म होता है।

Similar questions