History, asked by sheetalghay78, 1 month ago

*फारस का होमर कहा जाता है:*

1️⃣ उमर खय्याम
2️⃣ फिरदौसी
3️⃣ इब्न सीना
4️⃣ अबू नुवास​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

2️⃣ फिरदौसी

✎... ‘फिरदौसी’ को ‘फारस का होमर’ कहा जाता है।

फिरदौसी का पूरा नाम ‘हकीम अबुल कासिम फिरदौसी’ था। फिरदौसी का जन्म ही ईरान के तूस में हुआ था। फिरदौसी ने शाहनामा नामक महाकाव्य की रचना की, जिसकी रचना करने में उसका पूरा जीवन गुजर गया। उसके इस ग्रंथ के कारण उसे ‘फारस का होमर’ कहा जाता हैष शाहनामा में 990 अध्याय हैं और 87 हजार शेरों में 62 कहानियों का वर्णन है। ईरान के महायोद्धाओं पर आधारित इस ग्रंथ को लिखने में फिरदौसी को पूरे 30 साल लगे।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions