Hindi, asked by aditya00211778, 11 months ago

फेस बुक के हानि-लाभ पर प्रकाश डालते हुए मित्र को पत्र लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
18

Answer:

करोलबाग , नई दिल्ली

दिनांक : ०२/०२/२०२०

प्रिय सुबोध

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक हूं स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से फेसबुक के लाभ और हानि के बारे में बताना चाहता हूं । फेसबुक एक तरह से सूचना प्रसारण का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है । किस पर अनेक तरह के फनी वीडियोस , प्रशासनिक सूचनाएं , इत्यादि शेयर की जाती है । लेकिन यहां पर कुछ बुरे लोग भी होते हैं । जो फेसबुक को गंदा करने पर तुले हुए हैं । यहां पर ऐसी गतिविधियां उत्पन्न करते हैं । जिससे फेसबुक की बदनामी होती है । इसलिए यह एक तरह से अच्छा भी है और एक तरफ से बुरा भी । हमें इसका उपयोग बड़ी ही सावधानी से करना चाहिए । मैं तुम्हें यही सलाह दूंगा । कि कुछ बुरे लोगों से हमेशा बचकर और सावधान रहना ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नेतन

Similar questions