Hindi, asked by balajibb144227, 3 months ago

फीस के पैसे मांगते हुए पिता को पत्र लिखो


answer please​

Answers

Answered by Anonymous
480

Answer:

⚘ अनौपचारिक पत्र का प्रारूप :-

  • ◈ (प्रेषक-लिखने वाले का पता)
  • ◈ दिनांक …
  • ◈ संबोधन …
  • ◈ अभिवादन …
  • ◈ पहला अनुच्छेद …(कुशल-मंगल समाचार)
  • ◈ दूसरा अनुच्छेद …(विषय-वस्तु-जिस बारे में पत्र लिखना है)
  • ◈ तीसरा अनुच्छेद …(समाप्ति)
  • ◈ प्रापक के साथ प्रेषक का संबंध
  • ◈ प्रेषक का नाम …

आवश्यक पत्र :-

(पिताजी का नाम)

सठियांव,

आजमगढ़,उत्तर प्रदेश

\rule{200}2

दिनांक : 16 मार्च 2021

\rule{200}2

पूज्य पिताजी,

चरण स्पर्श ।

मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आशा करता हूं कि आप भी सकुशल होंगे । मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी पढ़ाई अगले सोमवार से चालू हो रही है और मेरे पास फिस पैसे ना होने के कारण अभी तक अपनी जरूरत की चीजें नहीं खरीद पाया हूं। मुझे पुस्तकें, कॉपियां और पेन खरीदना है ताकि मैं अपनी पढ़ाई सही समय पर शुरू कर सकूं। यह सब खरीदने के लिए मुझे अभी 2000 रूपए की अति आवश्यकता है। कृपया 20 मार्च 2021 तक जितनी जल्दी हो सके यह मुद्रा मुझे भेजवाने का प्रबंध करें।

\rule{200}2

शेष शुभ ! मां को सादर प्रणाम एवं छोटी को स्नेह।

\rule{200}2

आपका प्रिय पुत्र

@LoveYouHindi

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Answered by itztalentedprincess
31

(पिताजी का नाम)

जयपुर, रिंग रोड

दिनांक- 14 फरवरी 2021

पूज्य पिताजी,

मैं आशा करती हूं आप आपका पूरा परिवार कुशल मंगल है और मैं भी कुशल मंगल हूं I इस पत्र में मैं आपको कुछ सूचित करना चाहती हूं I मेरा परीक्षा सफल हो गया है और अब मैं अपने अगले कक्षा में जाऊंगी तो अगली कक्षा में जाने के लिए मुझे फीस चाहिए जिससे मैं बहुत कुछ लूंगी किताबे, नए स्कूल ड्रेस आदि I जल्दी ही मेरा न्यू कथा आरंभ हो जाएगा इसलिए जल्द से जल्द मुझे फीस दे दीजिए I ताकि मैं अपनी पढ़ाई सही समय पर शुरू कर सकूं। यह सब खरीदने के लिए मुझे ₹5000 चाहिए I कृपया 31 मार्च से पहले आप मुझे ₹5000 दे दीजिए I

आज मेरी मां को मेरा ढेर सारा प्रेम देना और मेरा प्रणाम भी कहना I

जल्दी आप सिर्फ फिर से मुलाकात होगी पिताजी आपके दूसरे पत्र के साथ I

आपकी प्रिय पुत्री

@itztalentedprincess

___________________________________________

Similar questions