Hindi, asked by archmish2000, 10 months ago

फीस माफी हेतु प्राचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखें। प्लीज इस बार गूगल से देखा हुआ पत्र मत लिखेगा मतलब कि पिछली बार भी मैंने पूछा था यहीं पर क्वेश्चन यही क्वेश्चन था लेकिन मुझे ऐसा पत्र मिला था ना कि मतलब लिखा था कि बहुत प्रॉब्लम है मतलब मेरे घर में तो थोड़ा सा अलग टाइप से पत्र लिखेगा और जिसका भी पत्र सबसे अच्छा होगा मैं उससे रेट भी करूंगी और मैं उसे brainalist भी बनाऊंगी​

Answers

Answered by samratkumar2005
0

Answer:

I don't know this answer

Answered by aryan07bpl
1

Answer  सेवा में,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

टाउन उच्च विद्यालय (+2), मुंगेर, बिहार।

महोदय,  

सविनय निवेदन है कि मैं टाउन उच्च विद्यालय की कक्षा दस का छात्र हूं। मेरे पिताजी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, जिन्हें  ₹5000 की मासिक वेतन मिलता है। वर्तमान समय की इस महंगाई में इतनी कम आय से हमारे परिवार का गुजारा मुश्किल से हो पाता है। हमारे परिवार में माता पिता के अलावा 2 भाई और 2 बहन है, जिनकी पढ़ाई का खर्च भी मेरे पिताजी पर है, लेकिन आमदनी कम होने के कारण मैं पढ़ाई नहीं कर पा रहा हूं। मुझे पढ़ाई में रुचि है और मैं आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता हूं। मैंने प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि मैं विद्यालय शुल्क दे सकूं। यदि आप मेरी फीस माफ कर दे, तो मैं आगे की पढ़ाई जारी रख सकता हूं।  

       इसके लिए मैं आपका सदा आभारी बना रहूंगा।

आपका विश्वासी छात्र

नाम : राकेश कुमार

कक्षा : दस

क्रमांक : 15

दिनांक : ....../......./.......:

Explanation:

fees maaf karne ke liya application

Similar questions