Hindi, asked by nitagharge83, 4 months ago

फीस माफ करने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखो​

Answers

Answered by anjuanand295
6

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी,

ABC पब्लिक स्कूल,

नूतन नगर , गया।

विषय: फीस माफ करने हेतु!

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र हूँ। मेरे पिता के कार्यालय में हुई छंटनी के कारण उन्होने पिछले महीने अपनी नौकरी खो दी है। जिसके कारण हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब है और मेरे पिता मेरी स्कूल की पूरी फ़ीस भरने में असमर्थ हैं। मेरे अलावा मेरे दो भाई-बहन भी अभी छात्र हैं जिनकी पूरी ज़िम्मेदारी मेरे पिता जी पर है। मैं एक मेघावी छात्र हूँ और हमेशा पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद आदि में आगे रहता हूँ। अपने शिक्षकों का भी मैं प्रिय हूँ।

अतः आपसे मेरा यही निवेदन है कि, कृपया करके आप मेरी स्कूल की फ़ीस माफ कर ‌दें, ताकि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ और पिछले साल की भांति इस साल भी स्कूल का नाम रोशन कर सकूँ। मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि आपको निराश नहीं करुंगा। इसके लिए मैं हमेशा आपका कृतज्ञ रहूँगा।धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य

रोहित शर्मा

कक्षा- 7 C

रोल नंबर -1

दिनांक - 1 मार्च 2020

Similar questions