Hindi, asked by jaskeerats037, 17 days ago

फीस माफ करवाने के ललए प्रधानाचायख को प्रार्खना पत

Answers

Answered by safaltabamel
2

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

(your school name)

(place where your school located)

विषय: स्कूल फीस माफ कराने हेतु।

महोदय

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के दसवीं कक्षा का/की छात्र/छात्रा हूं। मेरे पिताजी के किसान हैं और हमारे परिवार की आमदनी खेत से ही होती है। इस बार अधिक वर्षा हो जाने से हमारे खेत में लगी पूरी फसल खराब हो गई है। जिससे हमारे परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है।

इस समस्या के कारण मेरे पिताजी मेरे विद्यालय की फीस चुकाने में असमर्थ हैं।

मैं मेरी कक्षा में प्रथम स्थान पर आता/आती हूं। इसके साथ साथ मैं बहुत मेहनती भी हूं। मैं अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहती/ चाहता हूं।

अतः मेरा आपसे निवेदन है कि मेरे विद्यालय की फीस माफ करने की कृपा करें। मुझे आप पर पूरा विश्वास है कि आप मेरी इस समस्या में मदद करेंगे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा/रहूंगी।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य/शिष्या

नाम —

कक्षा —

दिनांक — 24/1/2022

Similar questions