फाँसी सुबह ही क्यों दी जाती है ? क्या कारण है?
Answers
Answered by
1
दोस्तों ये तो हम सभी जानते हैं की जेल मैन्युअल के तहत अपराधी को हमेशा फांसी सूर्योदय से पहले दे दी जाती है, लेकिन ऐसा क्यों होता है?ये हममें से बहुत हीं कम लोग जानते हैं.
फांसी देते वक़्त अपराधी के परिजन वहां क्यों नहीं होते ?तो चलिए आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे – जानते है फांसी सूर्योदय से पहले क्यों दी जाती है –फांसी सूर्योदय से पहले की नैतिक वजहेंऐसा माना जाता है की अपराधी को दिन भर का इंतज़ार नहीं करना चाहिए. नहीं तो उसके दिमाग पर बहुत हीं गहरा असर पड़ता है. इसलिए अपराधी को सुबह उठाकर नित्य क्रिया से नीवृत होकर फांसी के लिए ले जाया जाता है और दूसरी वजह ये भी है की सुबह होते हीं सभी लोग अपने काम में लग जाते हैं. चुकी उसी तरह जेल में भी लोग सुबह अपने कामों में लग जाते हैं, इसलिए भी फांसी की सजा सूर्योदय से पहले दे दी जाती है, जिससे दूसरों पर भी इसका बुरा प्रभाव ना पड़े.फांसी सूर्योदय से पहले की सामाजिक वजहेंजिसने बहुत हीं बुरा कर्म किया हो उसे हीं फांसी की सजा दी जाती है, इसलिए समाज में इसका बुरा असर ना हो इस बात को भी ध्यान में रखते हुए, सूर्योदय से पहले हीं फांसी दे दी जाती है.फांसी सूर्योदय से पहले की प्रशासनिक वजहेंचुकी अपराधी को फांसी देने से पहले और बाद में कई तरह की प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है, जैसे मेडिकल टेस्ट, कई जगह नोट्स भेजने होते हैं, कई रजिस्टरों में एंट्री करनी पड़ती है. इन सब प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद शव को उनके परिवारवालों को भी सौंपना रहता है. शायद ये भी एक बड़ा कारण है की सूर्योदय से पहले हीं फांसी दे दी जाती है.
फांसी देते वक़्त अपराधी के परिजन वहां क्यों नहीं होते ?तो चलिए आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे – जानते है फांसी सूर्योदय से पहले क्यों दी जाती है –फांसी सूर्योदय से पहले की नैतिक वजहेंऐसा माना जाता है की अपराधी को दिन भर का इंतज़ार नहीं करना चाहिए. नहीं तो उसके दिमाग पर बहुत हीं गहरा असर पड़ता है. इसलिए अपराधी को सुबह उठाकर नित्य क्रिया से नीवृत होकर फांसी के लिए ले जाया जाता है और दूसरी वजह ये भी है की सुबह होते हीं सभी लोग अपने काम में लग जाते हैं. चुकी उसी तरह जेल में भी लोग सुबह अपने कामों में लग जाते हैं, इसलिए भी फांसी की सजा सूर्योदय से पहले दे दी जाती है, जिससे दूसरों पर भी इसका बुरा प्रभाव ना पड़े.फांसी सूर्योदय से पहले की सामाजिक वजहेंजिसने बहुत हीं बुरा कर्म किया हो उसे हीं फांसी की सजा दी जाती है, इसलिए समाज में इसका बुरा असर ना हो इस बात को भी ध्यान में रखते हुए, सूर्योदय से पहले हीं फांसी दे दी जाती है.फांसी सूर्योदय से पहले की प्रशासनिक वजहेंचुकी अपराधी को फांसी देने से पहले और बाद में कई तरह की प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है, जैसे मेडिकल टेस्ट, कई जगह नोट्स भेजने होते हैं, कई रजिस्टरों में एंट्री करनी पड़ती है. इन सब प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद शव को उनके परिवारवालों को भी सौंपना रहता है. शायद ये भी एक बड़ा कारण है की सूर्योदय से पहले हीं फांसी दे दी जाती है.
Similar questions