Hindi, asked by PujaVats, 1 year ago

'फेसबुक का बढ़ता चलन' पर अनुच्छेद ​

Answers

Answered by mchatterjee
91

Answer:

यह बात बिल्कुल सच है कि आज फेसबुक का चलन बढ़ चुका है इसका बहुत ही मुख्य कारण है कि फेसबुक कि आज एक ऐसा मातम बन गया जिससे ना केवल एक दूसरे से वार्तालाप होता है बल्कि कई सारी लोग अपने व्यापार को भी फेसबुक के माध्यम से बढ़ाते हैं।

फेसबुक में मैसेंजर के माध्यम से फ्री वीडियो कॉलिंग होती है फ्री मैसेजिंग होता है फ्री कॉल होता है सब कुछ आप फेसबुक के कारण ही होता फेसबुक का जो वीडियो कॉलिंग का जो पिक्चर क्वालिटी वह भी बहुत अच्छा है इस वजह से भी लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं इसमें इमोजी सिस्टम है फेसबुक के माध्यम से कई ग्रुप भी बनते हैं जिसके जरिए हम यहां किसी भी प्रोग्राम को संचालित कर सकते हैं किसी भी प्रोग्राम के बारे में लोगों को इन्फॉर्म कर सकते हैं।

आज दुनिया भर के लगभग 100 में से 99% लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं लोग अपने परिवार से कनेक्टेड रहते हैं लोग बाहरी लोगों से भी मिलते हैं इससे संचार का माध्यम से ज्यादा से ज्यादा विकसित होता है लोग एक दूसरे को जानते हैं एक दूसरे के पसंद ना पसंद के बारे में जानते हैं कई युवा फेसबुक को प्रेम का माध्यम में बनाते हैं कई लोग फेसबुक पर चैटिंग भी करते हैं तो फेसबुक आज बहुत बड़ा एक प्लेटफार्म है लोगों लोग अपनी बातों को फेसबुक के माध्यम से रखते हैं।

एक तरफ से कहा जाए तो जनसंख्या का एक बहुत बड़ा माध्यम में आज के दिन में फेसबुक जहां पर लोग विरोध भी करते हैं विरोधी बनाते भी है मित्रता भी करते हैं शत्रुता भी करते हैं।

इन्हीं सब कारणों से आज फेसबुक का चलन बढ़ा है।

Answered by ferozpurwale
0

Answer:

यह बात बिल्कुल सच है कि आज फेसबुक का चलन बढ़ चुका है इसका बहुत ही मुख्य कारण है कि फेसबुक कि आज एक ऐसा मातम बन गया जिससे ना केवल एक दूसरे से वार्तालाप होता है बल्कि कई सारी लोग अपने व्यापार को भी फेसबुक के माध्यम से बढ़ाते हैं।

फेसबुक में मैसेंजर के माध्यम से फ्री वीडियो कॉलिंग होती है फ्री मैसेजिंग होता है फ्री कॉल होता है सब कुछ आप फेसबुक के कारण ही होता फेसबुक का जो वीडियो कॉलिंग का जो पिक्चर क्वालिटी वह भी बहुत अच्छा है इस वजह से भी लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं इसमें इमोजी सिस्टम है फेसबुक के माध्यम से कई ग्रुप भी बनते हैं जिसके जरिए हम यहां किसी भी प्रोग्राम को संचालित कर सकते हैं किसी भी प्रोग्राम के बारे में लोगों को इन्फॉर्म कर सकते हैं।

आज दुनिया भर के लगभग 100 में से 99% लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं लोग अपने परिवार से कनेक्टेड रहते हैं लोग बाहरी लोगों से भी मिलते हैं इससे संचार का माध्यम से ज्यादा से ज्यादा विकसित होता है लोग एक दूसरे को जानते हैं एक दूसरे के पसंद ना पसंद के बारे में जानते हैं कई युवा फेसबुक को प्रेम का माध्यम में बनाते हैं कई लोग फेसबुक पर चैटिंग भी करते हैं तो फेसबुक आज बहुत बड़ा एक प्लेटफार्म है लोगों लोग अपनी बातों को फेसबुक के माध्यम से रखते हैं।

एक तरफ से कहा जाए तो जनसंख्या का एक बहुत बड़ा माध्यम में आज के दिन में फेसबुक जहां पर लोग विरोध भी करते हैं विरोधी बनाते भी है मित्रता भी करते हैं शत्रुता भी करते हैं।

इन्हीं सब कारणों से आज फेसबुक का चलन बढ़ा है।

Similar questions