फेसबुक की दोस्ती ने नाबालिग को जेल पहुँचाया' इस विषय पर उल्टा पिरामिड शैली में समाचार लेखन ... Write the answer
Answers
Thanks dear for Q
#Chandan here ✌
शीर्षक फेसबुक की दोस्ती ने नाबालिग को पहुँचाया जेल जा.सं. आगरा, फेसबुक पर एक 14 वर्षीय किशोर की 17
वर्षीय किशोरी से दोस्ती हो गई, साथ ही जीने-मरने की कसमें खाकर उन्होंने घर छोड़ दिया। बाद में पुलिस ने दोनों को बरामद कर
लिया।
इंट्रो/मुखड़ा---किशोर को जेल भेज दिया गया किन्तु नाबालिग होने के प्रमाण दिखाने के बाद अब उसे किशोर संरक्षण गृह में
ट्रांसफर किया गया है।
बाँडी.—धौलपुर निवासी किशोर नौवीं कक्षा का छात्र है। जनवरी में फेसबुक पर उसकी दोस्ती ताजगंज में रहने वाली एक किशोरी
से हो गई। मैसेंजर पर बात शुरू हुई और कुछ ही दिनों में दोनों के बीच गहरा रिश्ता कायम हो गया। 19 फरवरी को दोनों घर छोड़कर
निकल गए। दूसरे दिन किशोरी की माँ ने थाना ताजगंज में किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। 24 फरवरी को राजस्थान के
बांदीकुई रेलवे स्टेशन से पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। जीआरपी ने ताजगंज पुलिस को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। पुलिस
ने उन्हें जिला जेल भेज दिया।
समापन ——आरोपित की माँ ने उसके नाबालिग होने के प्रमाण-पत्र पुलिस को दिखाए। इसके बाद उसे किशोर संरक्षण गृह भेज
दिया गया। बुधवार को किशोर की माँ एस.एस.पी. से मिलने पहुँची, उनका कहना था कि पुलिस ने उनका पक्ष नहीं सुना। एक पक्षीय
कार्यवाही करके उनके बेटे का भविष्य बर्बाद कर दिया।
Hope you got the answer ...
#Bebrainly
#Cbsemp