Hindi, asked by Anonymous, 5 months ago

फेसबुक और युवावर्ग के ऊपर अनुच्छेद लिखो ।
संकेत बिंदु - मित्रता का माध्यम, कारण, उपयोग, लाभ - हानि​

Answers

Answered by pariharvikrantsingh2
4

Answer:

hope helped you and please mark on my brainlist please

Explanation:

हिंदी साहित्य की महत्त्वपूर्ण विधाओं में एक है-अनुच्छेद लेखन। यह अपने मन के भाव-विचार अभिव्यक्त करने की विशिष्ट विधा है जिसके माध्यम से हम संबंधित विचारों को ‘गागर में सागर’ की तरह व्यक्त करते हैं। अनुच्छेद निबंध की तुलना में आकार में छोटा होता है, पर यह अपने में पूर्णता समाहित किए रहता है। इस विधा में बात को घुमा-फिराकर कहने के बजाए सीधे-सीधे मुख्य बिंदु पर आ जाते हैं। इसमें भूमिका और उपसंहार दोनों को अधिक महत्त्व नहीं दिया जाता है। इसी तरह कहावतों, सूक्तियों और अनावश्यक बातों से भी बचने का प्रयास किया जाता है। यहाँ यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अनावश्यक बातों को छोड़ते-छोड़ते हम मुख्य अंश को ही न छोड़ जाए और विषय आधा-अधूरा-सा लगने लगे।

अनुच्छेद लेखन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए –

विषय का आरंभ मुख्य विषय से करना चाहिए।

वाक्य छोटे-छोटे, सरल तथा परस्पर संबद्ध होने चाहिए।

भाषा में जटिलता नहीं होनी चाहिए।

पुनरुक्ति दोष से बचने का प्रयास करना चाहिए।

विषय के संबंध में क्या, क्यों, कैसे प्रश्नों के उत्तर इसी क्रम में देकर लिखने का प्रयास करना चाहिए।

निबंध की भाँति ही अनुच्छेदों को मुख्यतया चार भागों में विभाजित कर सकते हैं –

वर्णनात्मक अनुच्छेद

भावात्मक अनुच्छेद

विचारात्मक अनुच्छेद

विवरणात्मक अनुच्छेद

Answered by tmahak5
11

I hope it will be helpful for you

Attachments:
Similar questions