फिट इंडिया मूवमेंट में क्या शपथ दिलाई जाएगी?
Answers
Answer:
फिट इंडिया मूवमेंट में फिट रहने की शपथ दिलाई जाएगी।
प्रधानमंत्री द्वारा 29 अगस्त को सबेरे 10 से 11 बजे के मध्य इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में ‘फिट इंडिया मूवमेन्ट कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फिट रहने की शपथ दिलाएंगे।
मुख्य सचिव डा. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने इस संबंध में प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों सहित सम्बंधित विभागों के प्रमुख सचिवों एवं सचिवों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इससे जुड़े कार्यक्रमों में आम नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए। 29 अगस्त को सबेरे प्रभात फेरी एवं फिटनेस दौड़ का आयोजन भी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों के जरिए कराया जाए। मुख्य सचिव ने यह निर्देश मंगलवार को उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम्य विकास एवं नगर विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव एवं सचिवों तथा विभागाध्यक्षों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराने के लिए स्क्रीन लगाकर विद्यालयों, ग्राम पंचायतों, प्राथमिक एवं सामुदायिक केन्द्रों, नगरीय निकायों इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर व्यवस्था कराई जाए। साथ ही प्रत्येक शिक्षण संस्थान द्वारा ‘संस्थागत फिटनेस प्लान भी तैयार कराकर उसको पाठ्यक्रम का अंग बनाने के लिए प्रेरित किया जाए।बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला सहित संबंधित विभागों के सचिव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Hello, Administrator
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में सुबह 10 बजे देशव्यापी फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत करेंगे।
• इस आयोजन में, प्रधानमंत्री से लोगों को संबोधित करने की अपेक्षा की जाती है और वे एक फिटनेस प्रतिज्ञा भी दिलाएंगे