Hindi, asked by ektadubey7054, 8 months ago

फोटो का क्या महत्त्व है​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

फोटोग्राफी क्या है? आप कहेंगे यह भी कोई सवाल हुआ। सबको पता है कैमरे से फोटो लेना ही तो फोटोग्राफी है। बिल्कुल सही बात है। लेकिन, सिर्फ इतनी सी बात के लिए एक पूरा आलेख क्यों? दरअसल, इस आलेख का उद्देश्य है फोटोग्राफी के इतिहास, विभिन्न रोचक पहलुओं और फोटोग्राफी के उद्देश्य से आपको संक्षेप में परिचित कराना। इससे, फोटोग्राफी से जुड़ाव के अपने शुरुआती दौर में ही आपके दिमाग में फोटोग्राफी की एक समग्र समझ तैयार होगी।

Answered by Anonymous
54

Answer:

पत्रकारिता में फोटोग्राफी कि बहुत ही अहम और महत्वपूर्ण भूमिका है। समय के साथ पत्रकारिता के तरीकों में भी कई बदलाव आए हैं।

दशकों पहले तकनीक विकसित नहीं होने के कारण फोटो पत्रकारिता नहीं होती थी। लेकिन तकनीक युग में पत्रकारिता को हुई मजबूत किया है।

किसी भी विषय पर पत्रकारिता करने में फोटो बहुत आवश्यक हो जाता है क्योंकि फोटो किसी भी तथ्य को और भी ज्यादा पुख्ता करता है।

किसी भी छपे रिपोर्ट के साथ अगर फोटो भी हो तो लोगों को उसमे ज्यादा विश्वास रहता है तथा इस रिपोर्ट में भी तथ्यात्मक मजबूती आती है।

hope this helps you

Similar questions