फातिमा एक माध्यमिक स्कूल में पढ़ाती है उन्हें साइकिल चलाने का ऐसा चाव लगा है कि हर शाम आधे घंटे के लिए किराए पर साइकिल लेती है । एक नई साइकिल खरीदने की उनकी हैसियत नहीं है। फातिमा ने बताया कि साइकिल चलाने में एक खास तरह की आजादी है हमें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता । मैं कभी इसे नहीं छोडूंगी । जमीला ,फातिमा और उनकी मित्र अवकन्नी इन सब की उम्र 20 वर्ष के आसपास है और इन्होंने अपने समुदाय की अनेक युवतियों को साइकिल चलाना सिखाया है । इस जिले में साइकिल की धूम मची हुई है । इसकी प्रशंसकों में है महिला खेतिहर मजदूर , पत्थर खदानों में मजदूरी करने वाली औरतें, नर्से, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , अध्यापिकाएं आदि।
उपरोक्त गद्यांश किस पाठ से लिया गया है?
Answers
Answered by
2
जहां पहिया है
hope so it will helpful to you
Answered by
3
Answer:
jaha pahiya hai
hope it helps uh
radhe radhe
Similar questions