Hindi, asked by harpreetsingh4170, 4 months ago

फातिमा कौन थी और वह साइकिल क्यों नहीं छोड़ जाती थी​

Answers

Answered by Anonymous
11

फ़ातिमा माध्यमिक स्कूल में पढ़ाने वाली अध्यापिका थी।

वह प्रतिदिन किराये पर साइकिल लेकर शाम को चलाती थी। वह साइकिल चलाना इसलिए नहीं छोड़ना चाहती, क्योंकि इससे उसे आज़ादी का अनुभव होता है।

Answered by sharmamanasvi007
3

Answer:

पुडुकोट्टई की महिलाओं ने अपना पिछड़ापन भगाने, विरोध प्रदर्शित करने तथा परंपरागत रूढ़ियों को तोड़ने के लिए एक नया तरीका अपनाया। उनका यह तरीका था-साइकिल चलाने को एक सामाजिक आंदोलन के रूप में अपनाना। वह साइकिल चलाना इसलिए नहीं छोड़ना चाहती, क्योंकि इससे उसे आज़ादी का अनुभव होता है।

Similar questions