फातिमा ने कहा,"...मैं किराए पर साइकिल लेती हूँ ताकि मैं आज़ादी और खुशहाली का अनुभव कर सकूँl"साइकिल चलाने से फातिमा और पुडुकोट्टई की महिलाओं को आज़ादी' का अनुभव क्यों होता होगा?
Answers
साइकिल चलाने से फातिमा और पुडुकोट्टई की महिलाओं को आज़ादी' का अनुभव इसलिए होता होगा क्योंकि साइकिल चलाना पुदुक्कोट्टई की महिलाओं के लिए विकास स्वतंत्रता एवं उन्नति का प्रतीक है।
यहां की महिलाएं साइकिल चलाकर आजादी का अनुभव इसलिए करती है, क्योंकि साइकिल के पहिए की तरह उनके जीवन का चक्र भी आसानी से चलने लगा है। अब वे महिलाएं किस पर निर्भर नहीं है वह अपना काम स्वयं करती हैं स्वतंत्रतापूर्वक यहां वहां घूमती हैं। अपने बनाए हुए सामानों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने का काम भी बड़ी आसानी एवं सूझबूझ के साथ करती हैं। अपने किसी पुरुष विशेष के साथ की जरूरत नहीं पड़ती। इन सभी बातों के कारण पुदुक्कोट्टई की महिलाएं आजादी का अनुभव करती होंगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न:
साइकिल आंदोलन' से पुडुकोट्टई की महिलाओं के जीवन में कौन-कौन से बदलाव आए हैं?
https://brainly.in/question/3196548
प्रारंभ में इस आंदोलन को चलाने में कौन-कौन सी बाधा आई?
https://brainly.in/question/3196643
Explanation:
वर्षा का पानी जमा होने के कारणों पर संवाद इस प्रकार है:
Explanation:
राम: अरे भाई श्याम कल कितनी तेज बारिश हुई थीl
श्याम: हां भाई बारिश तो बहुत तेज हुई थी l
राम: लेकिन इतनी देर तक भी नहीं हुई थी कि सड़कों पर इतना पानी भर गयाl
श्याम: वह तो होना ही था क्योंकि नालियों में पहले से ही इतना कूड़ा कचरा भरा हुआ है जो कभी साफ ही नहीं होता तो पानी भरेगा हीl
राम: हां बात तो सही हैl
श्याम: अरे भाई यह नगर निगम के कर्मचारी सफाई तो करते नहीं हैं और क्षेत्र के लोग अपने घर के बाहर से ही सफाई करके कूड़ा नालियों में बहा देते हैंl
राम: अच्छा तो मुख्य वजह यह हैl
श्याम: हां! तब तो मैं कल ही नगर नगर निगम के दफ्तर में सफाई कर्मचारियों की शिकायत करके आता हूंl
श्याम: हां यह अच्छा रहेगा मैं भी चलूंगा तुम्हारे साथ l वर्षा का जल हमारी पृथ्वी के लिए बहुत लाभदायक है यही नहीं रहेगा तो हम मारे पृथ्वी का क्या होगाl