, फुटबाल मैच का आँखों देखा वर्णन
Answers
Answered by
4
फुटबॉल मैच का वर्णन
मुजे फुटबॉल खेलना बहुत ज़्यादा पसंद है ।
इसीलिये मैने अपना पिताजी से फुटबॉल मैच को लेकर जाने के लिए कहा । मैच बैंगलोर में चलनेवाली थी । पिताजी ने मैच देखने के लिए व्यवस्ता की । उन्होंने मेरे लिए ट्रैन का व्यवस्ता की । सुबह 11 बजे का ट्रैन में मै चल पड़ा । शाम तक में बैंगलोर पोहोंच चुका था । होटल में जाकर थोड़ा आराम किया । रात का 8 बजे मैच होने वाली थी। किसी भी तरह से मैं मैच होने वाला ग्राउंड पहुंच गया । मैच शुरू हुई । मैच एकदम मनोरंजन थी । अगले दिन ही मैं अपना गांव निकला । यह यात्रा एकदम मनोरंजन थी।
_________________________
HOPE YOU LIKED IT!
PLEASE LIKE IT AND ADD IT AS BRAINLIEST ANSWER.
Similar questions