फुटबॉल ताकत और सावधानी का खेल है फुटबॉल खेल का महत्व बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए
Answers
फुटबॉल ताकत और सावधानी का खेल है फुटबॉल खेल का महत्व बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए
मॉल रोड ,शिमला
हाउस नंबर -23/2 ,
हिमाचल प्रदेश ,
28/03/2020
प्रिय मित्र,
आशीष ,
आशीष आशा करता हूँ , तुम अपने स्थान में स्वस्थ्य होगें| मैं भी अपने स्थान में स्वस्थ्य हूँ| पत्र में मैं तुम्हें फुटबॉल खेल का महत्व के बारे में बताना चाहता हूँ| हमें जीवन में एक खेलना जरुर आना चाहिए| खेल हमारी शरीर और दिमाग दोनों को व्यस्त रखता है| मैंने फुटबॉल खेलना शूरू किया है| फुटबॉल ताकत और सावधानी का खेल है| फुटबॉल खेलते समय हमें बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है|
फुटबॉल खेलने से कौशल, एकाग्रता स्तर और स्मरण शक्ति बढ़ती है| यह हमारी शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रुप से हमें स्वस्थबनाता है। साथ ही मैं यह मनोरंजन का महान स्रोत है| आशा करता हूँ कि तुम भी फुटबॉल खेलने के लिए समय निकालोगे| तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10971656
आपके बड़े भाई को फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरस्कार मिला है। इसके लिए अपने भाई को बधाई पत्र लिखिए।
Answer:
hope it helps
Explanation:
please mark as brainliest