फिटकरी रगड़ने से खून का बहना रुक जाता है क्यों? answer in hindi
Answers
Answer:
"फिटकरी के अंदर पोटाश एलम नामक तत्व पाया जाता है। जो खून को जमा देता है इसलिए फिर खून का बहना बंद हो जाता है।"
जब हम फिटकरी को खून बहने के स्थान पर लगाते हैं तो रक्त का बहना रुक जाता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रक्त के बहने वाले स्थान पर फिटकरी को रगड़ने से फिटकरी उस स्थान पर बहने वाले रक्त को जमा देती है, और वहाँ पर आसपास के रक्त की जमावट हो जाती है, जिससे रक्त का बहना बंद हो जाता है।
व्याख्या :
फिटकरी रंगहीन क्रिस्टलीय पदार्थ है। फिटकरी का रासायनिक नाम पोटाश एलम है। फिटकरी के सामान्य यौगिक को पोटाश एलम के नाम से जाना जाता है। फिटकरी पोटेशियम सल्फेट और अमोनियम सल्फेट का मिश्रित लवण होता है।
फिटकरी का उपयोग अनेक कार्यों में किया जाता है, जिसमें कागज उद्योग, रंगसाजी, पीने के जल का शोधन, चंदा उद्योग, खेत की छपाई आदि प्रमुख हैं। फिटकरी उपयोग औषधि के रूप में घरों में किया जाता है। दाढ़ी बनाने के इसको चेहरे पर रगड़ा जाता है, जिससे ये प्रतिरोधक कार्य करती है।
#SPJ3