Geography, asked by sarikm637, 9 months ago

फुटकर व्यापार सेवा को स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by carrymittini
18

Answer:

छोटे दुकानदार जो उपभोक्ता के सीधे ही सामान बेचते हैं, उन्हें फुटकर विक्रेता कहते हैं। पैदल चलकर सामान बेचने वाले, पेफरी वाले, एक दाम की दुकान, परचून की दुकान चलाने वाले सभी पुफटकर व्यापारी है। पुफटकर विक्रेता, मध्यस्तों के बीच की अंतिम कड़ी होता है। वह थोक विक्रेता तथा वास्तविक उपभोक्ता के बीच का माध्यम है। वह थोक विक्रेता से क्रय करता है तथा उपभोक्ता को बहुत कम मात्रा में बेचता है। सामान्यता, थोक विक्रेता के मुकाबले में उसे बहुत कम पूंजी की आवश्यकता होती है तथा व्यापार में नकद लेनदेन करता है। साधरणतया वह किसी खास वस्तु को बेचने के लिए नहीं होता है। वह कई प्रकार की वस्तुओं का भंडारण करता है। उसके कार्यकलाप, साधरणतया जिस क्षेत्रा में उसकी दुकान है, वहां से मिलते जुलते होते हैं।

Answered by dineshsahuritik
6

Answer:

उत्तर: वह व्यापारिक क्रियाकलाप जिसमें उपभोक्ताओं को उपभोग के लिए प्रत्यक्ष रूप में वस्तुएँ व उत्पाद उपलब्ध कराये जाते हैं।

Explanation:

mark as brainlist and follow me I will follow back

Similar questions