Business Studies, asked by rohtashsharma6691, 1 year ago

फुटकर व्यापारी द्वारा थोक व्यापारी और उपभोक्ता को दी जाने वाली सेवाएं बताइए।

Answers

Answered by nikitasingh79
2

Answer:

Explanation:

फुटकर व्यापारी द्वारा थोक व्यापारी और उपभोक्ता को दी जाने वाली सेवाएं निम्न प्रकार से है :

फुटकर व्यापारी द्वारा थोक व्यापारी को दी जाने वाली सेवाएं :  

  • उपभोक्ताओं की रुचि व मांग के अनुसार सामाजिक सूचना देना।
  • माल के विक्रय का प्रबंध करना।
  • स्थानीय विज्ञापन से मुक्ति ‌।
  • उपभोक्ताओं से संपर्क स्थापित करने की आवश्यकता से मुक्ति दिलाना।
  • आंकड़ों को एकत्रीकरण करना।
  • नए माल का प्रचार करना।
  • वितरण लागत में कमी।

फुटकर व्यापारी द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सेवाएं :  

  • ग्राहकों को आवश्यकतानुसार माल का विक्रय करना।
  • साख सुविधाएं प्रदान करना।
  • माल वापसी की सुविधा प्रदान करना।
  • ताजी वस्तुएं प्रदान करना।
  • माल की घर पर सुपुर्दगी देना।
  • निशुल्क परामर्श देना।
  • मरम्मत की सुविधा।
  • विभिन्न प्रकार की वस्तुएं एक ही स्थान पर सुलभ कराना।
  • ठगे जाने का डर नहीं।
  • मौसम के अनुकूल माल का संग्रह।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

थोक व्यापारी द्वारा निर्माता को दी जाने वाली सेवाओं की व्याख्या कीजिए।

https://brainly.in/question/12313733

पटरी व्यापारी और सस्ते दर की दुकान में किस प्रकार अंतर्भेद करेंगे?

https://brainly.in/question/12313731

Answered by akv225301
1

Answer:

फुटकर विक्रेताओ कं े प्रति सेवाएँं

थोक विक्रेताओ द्ं वारा फुटकर विक्रेताओ को प्रद ं ान

की जानेवाली सेवाएँंनिम्नलिखित हैं—

(क) वस्तुओ को उपलब ं ्ध कराना— फुटकर

विक्रेताओ को व ं िभिन्न प्रकार की वस्तुओ्तु कं ा

पर्याप्‍त मात्रा में स्टॉक रखना पड़ता है जिससे

कि वह अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की

वस्तुएँ प्रद ्तु ान कर सकें । थोक विक्रेता फुटकर

विक्रेताओ को व ं िभिन्न उत्पादकों की वस्तुओ्तु ं

को तुरं

त उपलब्ध कराते हैं। इससे फुटकर

विक्रेताओ को अनेक ं ां

े उत्पादकों से वस्तुओ्तु ं

को एकत्रित करने एवं

बड़ी मात्रा में उनके

सं

ग्रहीत करने की आवश्यकता नहीं होती।

(ख) विपणन में सहायक—थोक विक्रेता विपणन

के विभिन्न कार्यों को करते हैं तथा फुटकर

विक्रेताओ को सह ं ायता प्रदान करते हैं। वह

विज्ञापन कराते हैं तथा विक्रय सवं र्धन के कार्यों

को करते हैं जिससे कि ग्राहक माल के क्रय के

लिए तैयार हों। इससे नये उत्पादों की माँग में

भी वद्

ृधि होती है तथा फुटकर विक्रेताओ को ं

लाभ होता है।

(ग) साख प्रदान करना— थोक विक्रेता अपने

नियमित ग्राहकों को साख की सव

ुिधा देते हैं।

इससे फुटकर विक्रेताओ को अपने व ं ्यवसाय

के लिए कम कार्यशील पँजूी की आवश्यकता

होती है।

(घ) विशिष्‍ट ज्ञान— थोक विक्रेता एक ही प्रकार

की वस्तुओ्तु के व ं िशेषज्ञ होते हैं तथा बाज़ार

की नब्ज को पहचानते हैं। अपने विशिष्‍ट ज्ञान

का लाभ वह फुटकर विक्रेताओ को पह ं ु

चा ँ ते

हैं। वह फुटकर विक्रेताओ को नए उत ं ्पादों,

उनकी उपयोगिता, गणु वत्ता, मलू्य आदि के

सबं ं

ध में सचूनाएँ प्रदान करते हैं। वह दकुान की

बाह्य सजावट, अलमारियों की व्यवस्था एवं

कुछ उत्पादों के प्रदर्शन के सं

बं

ध में सलाह भी

देते हैं।

(ड·) जोखिम में भागीदारी— थोक विक्रेता बड़ी

मात्रा में क्रय करते हैं एवं फुटकर विक्रेताओं

को थोड़ी मात्रा में माल का विक्रय करते हैं।

फुटकर क्रेता माल को थोड़ी मात्रा मेंक्रय कर

व्यवसाय चला लेते हैं। इससे उनको सं

ग्रह का

जोखिम, छीजन, प्रचलन से बाहर होने, मलू्यों

में गिरावट, मां

ग में उतार-चढ़ाव जैसे जोखिम

नहीं उठाने पड़ते अन्यथा थोक विक्रेताओ के न

Similar questions