Hindi, asked by aryanshinde468, 6 months ago

फादानबऊल्के को याद करता पवित्र साठा के समान क्यो
कटा।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

लेखक ने फादर कामिल बुल्के की याद को ‘यज्ञ की पवित्र अग्नि’ इसलिए कहा गया है,

फादर बुल्के का जन्म यूरोप के बेल्जियम में हुआ था , वह खुद को हमेशा भारतीय ही मानते थे। फादर बुल्के ने हिंदी को समृद्ध और राष्ट्रभाषा के रूप में स्थापित करने में भरसक बहुत  सहयोग दिया है । जिस प्रकार से यज्ञ की पवित्र अग्नि अपनी स्वच्छता तथा दिव्य ज्योति से सब को प्रभावित करती है| फादर कामिल बुल्के ने अपने कामों से और अपने उदार व्यक्तित्व से सम्पूर्ण समाज को प्रभावित किया था|  इसी कारण से लेखक ने फादर कामिल बुल्के की याद को ‘यज्ञ की पवित्र अग्नि’ कहा|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/5982612

फादर को याद करना एक उदास शांत संगीत को सुनने जैसा क्यों प्रतीत होता है?

Similar questions